तीन तलाक देने पर पति सहित सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

रुडकी। लक्सर की युवती के साथ ससुराल में सगे जेठ ने छेड़छाड़ की। पति, सास और ससुर ने भी युवती को ही धमकाकर चुप करा दिया। मजबूरन युवती मायके में आकर रहने लगी। 15 दिन पूर्व परिजनों संग वहां पहुंचे पति ने तीन बार तलाक कहकर उससे संबंध तोड़ दिया। युवती ने पति सहित सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। लक्सर कोतवाली के खड़ंजा कुतुबपुर गांव निवासी युवती की शादी करीब 2 साल पहले बहादराबाद थाना क्षेत्र के मरगूबपुर मुस्तफाबाद के युवक के साथ हुई थी। आरोप है कि विवाहिता का जेठ उस पर गलत निगाह रखता था और अक्सर उससे छेड़छाड़ करता था। कुछ दिन पूर्व उसने घर में अकेली मौजूद विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। शोर मचाने पर वह भाग गया। बाद में विवाहिता ने पति व ससुरालियों को बताया तो उन्होंने जेठ को नसीहत देने के बजाय उल्टे उसी से मारपीट की। विवाहिता की सूचना पर पहुंचे मायके वाले उसे लेकर खड़ंजा आ गए। तब से वह मायके में ही थी। इसी 31 अक्टूबर को वह मायके में अकेली थी। तभी उसका पति व ससुरालिए वहां पहुंचे और विवाहिता से मारपीट की। इसके बाद पति ने अपने परिवार के लोगों के कहने पर पत्नी को तीन बार तलाक कहा और फिर सभी घर लौट गए। विवाहिता ने लक्सर कोतवाली में तहरीर दी थी। तहरीर पर पुलिस ने उसके पति मुंतियाज, ससुर मुस्तकीम, सास संजीदा, देवर इंतजार तथा जेठ मुर्तजा व इजहार के खिलाफ मुस्लिम विवाह संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल हेमेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि मुकदमे की विवेचना की जा रही है।