टैक्सी यूनियन ने नगरपालिका से माँगी वाहनों को पूर्व की तरह खड़ा करने की अनुमति

पिथौरागढ़। टैक्सी यूनियन ने नगरपालिका से मल्टी स्टोरी पार्किग में वाहनों को पूर्व की तरह खड़ा करने की मांग की है। यूनियन का कहना है लोगों की लाभ मिले, इसके लिए करोड़ों खर्च कर पार्किग का निर्माण हुआ है, लेकिन कार्य पूरा होने के बावजूद पार्किग में वाहन खड़ा करने से रोका जा रहा है।
गुरुवार को टैक्सी यूनियन के जिलाध्यक्ष त्रिलोक महर ने नगरपालिका को ज्ञापन दिया है। जिसमें उन्होंने नगरपालिका से देवसिंह मैदान के समीप 18 करोड़ की लागत से बनी मल्टी स्टोरी पार्किग को शुरू करने को कहा है। उन्होंने कहा कि पार्किग बंद होने से टैक्सी चालकों के साथ ही अन्य लोग निजी वाहनों को सडक़ किनारे पार्क कर रहे हैं। इससे लोगों को आवाजाही में खासी दिक्कत उठानी पड़ रही है। साथ ही यातायात भी बाधित हो रहा है। कहा वाहनों के दबाव के चलते दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। उन्होंने नगरपालिका से पार्किग में वाहन खड़ा करने की अनुमति देने को कहा है। कहा नगरपालिका की ओर से निर्धारित शुल्क वाहन संचालक अदा करेगा ।