11/09/2024
टैक्सी चालक और रेस्टोरेंट कर्मियों में मारपीट

नैनीताल(आरएनएस)। कालाढूंगी रोड स्थित वाटरफॉल के समीप टैक्सी चालक और एक रेस्टोरेंट में काम करने वाले कर्मचारियों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस बीच रेस्टोरेंट कर्मचारियों ने टैक्सी चालक को जमकर पीट दिया। नैनीताल निवासी पवन आर्या ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर बताया है कि बुधवार दोपहर वह पर्यटकों को लेकर वुडलैंड वॉटरफॉल गया था। इस बीच अचानक वाहन के सामने एक युवक आ गया। किसी तरह उसने वाहन पर काबू पाकर दुर्घटना होने से बचा लिया। उसने युवक से देखकर चलने की बात कही तो वहां एक रेस्टोरेंट के भीतर से पांच छह कर्मचारी और संचालक पहुंच गए। उन्होंने बिना कुछ सुने उसे पीट दिया। वाहन सवार पर्यटकों ने बीच-बचाव कर किसी तरह उसकी जान बचाई। कोतवाल हरपाल सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।