टौंस नदी में नहाते हुए दो छात्रों की डूबकर मौत
विकासनगर (आरएनएस)। हिमाचल प्रदेश खोदरी में माजरी के पास टौंस नदी में नहाते समय विकासनगर निवासी दो छात्र टौंस नदी में डूब गए। इस हादसे में एक छात्र को महिला ने बचा लिया जबकि दो छात्रों की डूबने से मौके पर ही मौत हो गई। सिरमौर हिमाचल प्रदेश पुलिस दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए पांवटा ले गई है। विकासनगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले हार्दिक तोमर (16) पुत्र शेर सिंह तोमर उर्फ तिलक सिंह गुरुजी मूल निवासी लकस्यार हाल निवासी दिनकर विहार, अरुण (15) पुत्र धर्म सिंह निवासी सांई मंदिर के समीप कैनाल रोड लाइन जीवनगढ़ और एक अन्य साथी शुक्रवार की सुबह दस बजे ट्यूशन पढऩे के लिए निकले थे। तीनों दोस्त कक्षा दस में पढ़ते थे, लेकिन रास्ते में टौंस नदी में छात्रों ने नहाने का प्लान बना। तीनों ट्यूशन पढऩे जाने के बजाय डाकपत्थर बैराज होते हुए पुल पार कर हिमाचल प्रदेश के खोदरी चले गये। खोदरी से तीनों गुप्त सहस्रधारा के समीप माजरी में टौंस नदी में नहाने पहुंच गये। तीनों जैसे ही नदी में नहाने के लिए उतरे तो नदी की तेज धारा की चपेट में आ गये। तीनों ने शोर मचा दिया।इसी दौरान शोर सुनकर एक महिला वहां पहुंची। महिला ने एक किशोर को बचा लिया। लेकिन हार्दिक और अरुण नदी की तेज धारा में कुछ दूर तक बहने के बाद लापता हो गये। महिला की सूचना पर हिमाचल और डाकपत्थर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। पुलिस टीम ने हार्दिक और अरुण के शव बरामद किए। चौकी इंचार्ज डाकपत्थर जयवीर सिंह ने बताया कि दोनों किशोरों के शव पांवटा पुलिस ने कब्जे में लिए हैं। पांवटा पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए लेकर गई है। पुलिस ने दोनों के परिजनों से संपर्क कर बुलाया है। दोनों के पोस्ट मार्टम की कार्रवाई की जा रही है। हार्दिक और अरुण की मौत से घरों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो रोकर बेहाल हैं। बच्चों की मौत से दिनकर विहार और लाइन जीवनगढ़ में मातम पसरा हुआ है।