14/01/2022
टाटा ग्रुप का यह शेयर कर रहा कंगाल, लगातार तीसरे दिन लगा लोअर सर्किट

नई दिल्ली। तीन दिन पहले टाटा ग्रुप की सब्सिडियरी कंपनी टीटीएमएल के शेयर से निवेशक मालामाल हो रहे थे, लेकिन अब यह कंगाल करने लगा है। टीटीएमएल, टाटा टेलीसर्विसेज की सब्सिडियरी कंपनी है। लगातार तीसरे दिन इसमें लोअर सर्किट लगा है। इन तीन दिनों में टीटीएमएल का शेयर भाव 290.15 रुपये से 248.85 रुपये पर आ गया है। सोमवार को टीटीएमएल का शेयर अपने ऑल टाइम हाई 290.15 रुपये पर बंद हुआ था। इससे पहले यह एक साल में 2830 फीसद का छप्पड़ फाड़ रिटर्न दे चुका था। पिछले 23 दिसंबर से तो यह लगभग हर रोज अपर सर्किट मार रहा था। 23 दिसंबर को यह 154.10 रुपये पर बंद हुआ था और दो दिन पहले यानी 10 जनवरी को यह 290.15 रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान इसने निवेशकों को 188 फीसद रिटर्न दिया। अब पिछले तीन दिनों में यह 41.30 रुपये प्रति शेयर टूट चुका है।