गले में पट्टा, घुटनों के बल चलवाया, टारगेट पूरा न होने पर कंपनी ने कर्मचारियों के साथ किया जानवरों जैसा व्यवहार

कोच्चि (आरएनएस)। केरल की एक विपणन फर्म पर कर्मचारियों के साथ अपमानजनक व्यवहार का आरोप लगा है। सोशल मीडिया पर वायरल 12 सेकंड के वीडियो में एक कर्मचारी को गले में पट्टा पहनाकर घुटनों और हाथों के बल चलते हुए दिखाया गया है। इसके बाद उसे थाली में रखे सिक्के को चाटने के लिए मजबूर किया जाता है। आरोप है कि यह सजा उन कर्मचारियों को दी गई जो अपने टारगेट पूरे नहीं कर सके।
वीडियो सामने आने के बाद केरल सरकार ने मामले में सख्त रुख अपनाया है। श्रम मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने घटना को चौंकाने वाला और विचलित करने वाला बताया और जिला श्रम अधिकारी को तत्काल जांच कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि केरल जैसे राज्य में ऐसी घटनाएं किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं की जाएंगी।
घटना पेरुम्बवूर में स्थित एक फर्म में हुई बताई जा रही है, जबकि यह कलूर की एक विपणन कंपनी से जुड़ी है। पुलिस के अनुसार अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है, लेकिन जांच जारी है।
इधर, राज्य मानवाधिकार आयोग और केरल राज्य युवा आयोग ने भी मामले का संज्ञान लिया है। मानवाधिकार आयोग ने हाई कोर्ट के वकील कुलाथूर जयसिंह की शिकायत पर कार्रवाई शुरू की है। वहीं, युवा आयोग ने जिला पुलिस प्रमुख से रिपोर्ट तलब की है। आयोग के अध्यक्ष एम. शजर ने कहा कि लोकतांत्रिक समाज में ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!