तारीख पर कोर्ट गये व्यक्ति की पिटाई

विकासनगर। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत विकासनगर निवासी एक व्यक्ति पत्नी के साथ चल रहे विवाद के मामले में परिवार न्यायालय में तारीख पर गया था। इस दौरान कुछ लोगों ने कोर्ट परिसर में उसके साथ जमकर मारपीट की।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मारपीट, बलवा, गाली गलौज और जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज किया है। राजेश पुत्र शेर सिंह निवासी संतोषी माता मंदिर के पास विकासनगर ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मंगलवार दोपहर लगभग 12:15 बजे वह अपनी पत्नी से चल रहे विवाद के संबंध में पारिवारिक न्यायालय विकासनगर में तारीख पर गया था। आरोप है कि इसी दौरान सौरभ, रवीना, मीरा तथा गंगा आदि नाम के व्यक्तियों द्वारा उसके साथ कोर्ट परिसर में मारपीट की गई। कोतवाल रविंदर्र शाह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है। मामले की जांच एसआई प्रदीप रावत को सौंपी गयी है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

error: Share this page as it is...!!!!