25/05/2024
तारीख बदल कर यात्रियों से फर्जीवाड़े में एक गिरफ्तार
हरिद्वार(आरएनएस)। चारधाम यात्रा पंजीकरण की तारीख में फेरबदल कर यात्रियों के साथ फर्जीवाड़े में पुलिस ने एक ट्रेवल कारोबारी को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। धोखाधड़ी होने के बाद कर्नाटक के यात्रियों ने नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। नगर कोतवाली इंस्पेक्टर कुंदन सिंह राणा ने बताया कि कर्नाटक निवासी यात्री दल के साथ धोखाधड़ी के मामले में आरोपी ट्रेवल मालिक को गिरफ्तार किया गया। गांधीनगर कर्नाटक निवासी प्रदुमन और उनके साथियों ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि चारधाम यात्रा का पंजीकरण खड़खड़ी के श्रीराम ट्रेवल्स के मालिक नीरज पाल से कराया था।