टापू में फंसे आठ लोग, पुलिस ने बचाया

ऋषिकेश। बारिश के कारण सौंग नदी का पानी मंगलवार को अचानक बढ़ गया। इस दौरान नदी में स्नान कर रहे आठ लोग बीच टापू में फंस गए। सूचना मिलने पर रायवाला पुलिस ने आधे घंटे के भीतर सभी को टापू से सुरक्षित निकाल कर उन्हें बचा लिया। रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक मंगलवार अपराह्न तीन बजे पुलिस को सूचना मिली की सौंग नदी के बीच टापू में कुछ लोग पानी के बढ़ने से फंस गए हैं। इस पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। सभी आठ लोगों को पुलिस ने टापू से सुरक्षित निकाला। ये सभी लोग नदी में स्नान कर रहे थे। रायवाला थानाध्यक्ष भुवनचंद्र पुजारी ने बताया टापू में फंसे लोगों की पहचान सुमित शुक्ला पुत्र देवेंद्र कुमार, सत्यम पुत्र विनोद कुमार निवासी ग्राम सलेमपुर, हरदोई यूपी, दीपक पुत्र ब्रजपाल निवासी ग्राम खाईखेडी मुजफ्फरनगर यूपी, रघुवीर पुत्र शोभाराम निवासी धोरेला, बंदायू यूपी, सचिन पुत्र कन्हैयाल लाल निवासी ग्राम धीरपुर मदनापुर, शांहजहांपुर यूपी, बलराम पुत्र मोहन मांझी निवासी ग्राम केसरी जिला छपरा बिहार, कोमल सिंह चौहान पुत्र सुंदर सिंह चौहान व उनकी पत्नी बबली देवी निवासी रायवाला के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया की नदी का जलस्तर अचानक बारिश के कारण बढ़ गया। इस वजह सभी लोग बीच टापू में फंस गए। रेस्क्यू करने वाली टीम में उपनिरीक्षक नीरज त्यागी, कांस्टेबल रविंद्र, धमवीर आदि शामिल रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!