13/10/2022
तपोवन के पास कार हादसा, तीन घायल
ऋषिकेश। मुनीकीरेती थाना अंतर्गत तपोवन के पास कार हादसे में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि हादसा तपोवन के पास हुआ। घायलों की पहचान मनीष बोहरा पुत्र मदन बोहरा निवासी पिथौरागढ़, सुमन चौहान अब्बलसिंह निवासी उत्तरकाशी, राजेश पुत्र लक्ष्मीचंद ज़ख्मोला शिवाजी नगर, ऋषिकेश के रूप में हुई है। बताया कि वह तीनों तपोवन के पास ही स्थित होटल में काम करते हैं। जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।