
देहरादून। हरिद्वार के ज्वालापुर में तांत्रिक की ओर से युवती से दुष्कर्म की घटना का महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने एसएसपी हरिद्वार को पत्र लिखकर तांत्रिक के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। इसके साथ ही दो सप्ताह के भीतर कार्रवाई से आयोग को भी अवगत करवाने को कहा है। महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने बताया कि ज्वालापुर में एक तांत्रिक की ओर से लखनऊ अमीनाबाद की युवती से दुष्कर्म की घटना सामने आई हैं। तांत्रिक ने युवती को दिल्ली बुलाया है, वहां उसकी परेशानी दूर करने के बहाने उसके साथ दुष्कर्म किया है। तांत्रिक के खिलाफ ज्वालापुर थाने में केस भी दर्ज हो चुका है। कहा कि यह गंभीर घटना है। उन्होंने पुलिस को मामले में सख्त कार्रवाई करने को कहा है।


