तांत्रिक व उसके साथियों ने इलाज के नाम पर की हजारों की ठगी

काशीपुर(आरएनएस)। एक व्यक्ति ने तांत्रिक और उसके साथियों पर ऊपरी इलाज के नाम पर हजारों की ठगी करने और 50 हजार की मांग करते हुए जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। थाना आईटीआई के ग्राम धीमरखेड़ा निवासी नजर हुसैन पुत्र नवी हुसैन ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। कहा कि उसने सोशल मीडिया पर विज्ञापन देखकर एक तांत्रिक से संपर्क किया था। इस पर तांत्रिक ने इलाज के नाम पर उससे उसका और बहन का पैन कार्ड और फोन नंबर के साथ ही 500 रुपये मांगे। तांत्रिक ने इलाज करने के नाम पर 3500 रुपये ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद 04 नवंबर 2023 को 2500 रुपये, इसके बाद 500 रुपये और भेज दिए। इसके बाद तांत्रिक ने इलाज के लिए बकरे की भेंट देने के नाम पर 20 हजार मांगे। इस बार उसने तांत्रिक को पैसे नहीं भेजे। जब उसने फोन पर भेजी डिटेल डिलीट करने की बात की, तो तांत्रिक ने गाली गलौच करते हुए घर से उठवा लेने की धमकी दी। इसके बाद उसके पास अलग-अलग नंबरों से व्हाटसएप काल कर धमकी दी जाने लगी। कहा कि इस दौरान एक व्यक्ति ने खुद को एसआई सतीश रावत उत्तराखंड पुलिस देहरादून का बताते हुए 50 हजार रुपये की मांग की और पैसे नहीं देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। एक अन्य व्यक्ति जो कि खुद को धीरज कुमार सक्सेना उत्तराखंड पुलिस बताया। वह भी सतीश रावत को सहयोग कर रहा था और फोन पर धमका रहा था। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीन सिंह कोश्यारी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर तांत्रिक और उसके साथी सतीश रावत व धीरज कुमार सक्सेना व एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version