तंत्र क्रिया करने से रोकने पर श्मशान घाट के सेवादारों को पीटा

रुड़की। गुड़ मंडी के सामने स्थित श्मशान घाट के सेवादारों के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। श्मशान घाट कमेटी की ओर से कुछ आरोपियों को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है। हाईवे स्थित गुड़ मंडी के सामने सती नाम से श्मशान घाट है। कमेटी की ओर से श्मशान घाट की देखभाल के लिए दो सेवादार नियुक्त किए गए हैं। आरोप है कि चार फरवरी की देर शाम दो लोग श्मशान घाट में तंत्र क्रिया करने के लिए पहुंचे। जिन्हें वहां के सेवादारों ने रोका तो उन्होंने उनके साथ अभद्रता की। बताया गया कि उस समय तो आरोपी वहां से चले गए, लेकिन कुछ देर बाद अपने तीन अन्य साथियों के साथ लाठी-डंडों से लैस होकर वापस श्मशान घाट पहुंचे। जहां पर उन्होंने दोनों सेवादारों बालक नाथ और सुशील नाथ के साथ जमकर मारपीट की। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गये। बाद में आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से चले गए। सूचना पर कमेटी के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को पहले रुड़की के चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। बाद में एक घायल को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया। मंगलवार को हिंदू संगठनों के कुछ लोगों ने कोतवाली पहुंचकर इंस्पेक्टर से मुलाकात कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप कपूर, महासचिव उत्तम कुमार सिंह, सचिन सिंघल, आलोक शर्मा, पुनीत भटनागर आदि ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।