27/10/2022
टनकपुर से युवती लापता, गुमशुदगी दर्ज
चम्पावत। टनकपुर की रहने वाली एक युवती अपने परिजनों को बिना बताए घर से कहीं चली गई है। परिजनों की ढूंढखोज के बाद भी युवती का कोई पता नहीं चल सका है। युवती की मां ने टनकपुर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई है। मंगलवार को टनकपुर उपजिला अस्पताल के पास रहने वाली 22 वर्षीय युवती घर से बगैर सूचना दिए गायब हो गई। युवती की मां ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उनकी पुत्री मंगलवार सुबह घर से कहीं चली गई। बताया काफी खोजबीन करने के बावजूद भी अभी तक युवती का कोई सुराग नहीं लग सका है। परिजनों ने पुलिस से जल्द युवती का सुराग लगाने का अनुरोध किया है। कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि युवती की मां की तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कराई गई है।