युवक ने फांसी लगा की आत्महत्या

चम्पावत। चम्पावत जिला मुख्यालय में एक युवक ने घर पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। आत्महत्या के कारणों का पता नही चल सका है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। युवक माता-पिता का इकलौता बेटा था। बताया जा रहा है कि वह सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहा था। शनिवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे चम्पावत में आर्मी कैंप के पास रहने वाले नीरज सिंह बोहरा (32) पुत्र हरेंद्र सिंह बोहरा को घर की सीढिय़ों के रैलिंग से रस्सी से लटका मिला देख परिजनों में खलबली मच गई। फंदे से तड़पता देख परिजन उसे तत्काल जिला अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉ. शशांक ने बताया कि जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही नीरज ने दम तोड़ दिया था। एसएसआई सुरेंद्र खड़ायत ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। एसएसआई के मुताबिक प्राथमिक जांच में सामने आा है कि बताया नीरज काफी समय से तनाव में चल रहा था। बताया कि प्रथम दृष्ट्या तनाव में आकर आत्मघाती कदम उठाने की संभावना लग रही है। बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


Exit mobile version