टनकपुर में निकली खाटू श्याम बाबा की निशान यात्रा

चम्पावत(आरएनएस)।  शुक्रवार को टनकपुर में निकली निशान यात्रा के साथ टनकपुर में श्री श्याम बाबा जागरण का आगाज हो गया है। यात्रा का शुभारंभ सुबह नौ बजे खाटू श्याम मंदिर से हुआ जो नगर के मुख्य मार्गों से होकर उत्सव गार्डन पहुंची। इस दौरान निशान यात्रा में सैकड़ों महिला पुरुषों ने भाग लिया। बैंड और डीजे की धुन पर भक्ति गीतों और राधा कृष्ण की रासलीला के साथ निकाली गई। यात्रा का नेतृत्व शयाम मित्र मण्डल टनकपुर की ओर से किया गया। इस अवसर पर दीन दयाल अग्रवाल, रिपुदमन तड़ागी, अनुज अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, संजय गर्ग, संजय अग्रवाल, ओमकार सिंह, पूर्वपालिकाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रावत, राम प्रसाद अग्रवाल, अतुल शारदा, मनीष अग्रवाल, सुरेंद्र शारदा, विद्या जुकारिया, हंसा जोशी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। आयोजकों ने बताया कि रात आठ बजे से बरेली, फतेहाबाद और झारखंड से आये भजन गायक अपनी शानदार प्रस्तुति देंगे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version