टनकपुर में लावारिस पशुओं की मौत से हड़कंप

चम्पावत(आरएनएस)।  टनकपुर में एक साथ तीन लावारिस पशुओं की मौत से हड़कंप मच गया है। पूर्णागिरि मार्ग में बेहोशी की हालत में मिले छह आवारा पशुओं में से तीन की मौत हो गई। जबकि तीन का उपचार किया जा रहा है। प्रथमदृष्टया पशुओं की मौत का कारण विषाक्त पदार्थ का सेवन बताया जा रहा है। नायकगोठ प्रधानप्रतिनिधि विशाल सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह कुछ लोगों ने लोहे के पुल के पास डिपो नंबर तीन में छह लावारिस पशुओं को मूर्छित अवस्था में देखा गया। जिनके मुंह से लार टपक रहा था। संदेह होने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस और पशु चिकित्सा विभाग को दी। प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी डॉ़ अमित कुमार ने बताया कि कुल छह पशुओं में से दो नर, चार मादा बेहोशी की हालत में मिले। बताया कि तीन पशुओं की मौत हो गई है। जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। प्रथम दृष्टया उन्होंने पशुओं के किसी जहरीले पदार्थ को खाने से ऐसा होने की संभावना जताई है। सभी पशुओं के मौके से सेंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। डॉ. अमित ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। पशुपालन विभाग ने मरे तीनों पशुओं का पोस्टमार्टम कर दफना दिया है।