टनकपुर में राफ्टिंग का लुत्फ उठा रहे सैलानी

चम्पावत। टनकपुर में राफ्टिंग कैंप शुरू हुए एक माह का समय बीत चुका है। यहां स्थानीय लोगों के अलावा देश-विदेश से पर्यटक राफ्टिंग का लुत्फ लेने पहुंच रहे हैं। बीते एक माह में 200 से अधिक पर्यटक शारदा नदी में राफ्टिंग का आनंद ले चुके हैं। शुक्रवार को विदेशियों से पहुंचे कई पर्यटकों ने शारदा नदी में राफ्टिंग का लुत्फ उठाया। पर्यटकों को देख स्थानीय लोग भी बढ़-चढ़कर राफ्टिंग का आनंद ले रहे हैं। लाइफ एडवेंचर विनय अरोड़ा उर्फ मौनी बाबा ने बताया कि बीते एक माह में स्कूली बच्चों सहित 200 से अधिक सैलानियों ने शारदा नदी में राफ्टिंग का आनंद लिया है। चरण मंदिर से उचौलीगोठ तक 13 किमी के दायरे में राफ्टिंग की जा रही है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version