टनकपुर के युवक से 12.50 लाख की ठगी
चम्पावत(आरएनएस)। टनकपुर का एक युवक साइबर ठगी का शिकार हो गया। साइबर ठगों ने युवक से ऑनलाइन तरीके से 12.50 लाख रुपये की धनराशि ठग ली। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। मंगलवार देर शाम विष्णुपुरी कॉलोनी निवासी अंकित गुप्ता ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसने बीते दिनों व्हाट्सप ग्रुप और टेलीग्राम के जरिए स्टॉक मार्केट का काम शुरू करने के लिए एक ग्रुप ज्वाइन किया था। उन्होंने बताया कि साइबर ठगों ने काम शुरू करने के बदले 12.50 लाख रुपये की मांग की। इसके बाद युवक ने साइबर ठगों के झांसे में आकर बैंक से चार अलग-अलग किस्तों में कुल 12.50 लाख रुपये की धनराशि अज्ञात के खाते में डाल दी। बताया कि अब उनकी धनराशि को वापस नहीं की जा रही है। युवक ने कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है।