टनकपुर-बनबसा में अब तक 70 नेपाली संक्रमित मिले

चम्पावत। टनकपुर-बनबसा में करीब 20 दिन के भीतर अब तक जांच में 70 नेपाली नागरिक कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। वहीं सोमवार देर शाम टनकपुर के चार लोग और संक्रमित निकले हैं। जिसमें टनकपुर अस्पताल का नेत्र विभाग का कर्मचारी भी शामिल है। बनबसा के जगबुड़ा पुल और टनकपुर अस्पताल में कोरोना की जांच जारी है। अब तक कुल 70 नेपाली नागरिक भारत में कोरोना संक्रमित निकले हैं। नेपाल के नागरिकों में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें वापस नेपाल ही भेजा जा रहा है। वहीं टनकपुर बनबसा में अधिकतर भारतीयों को अब होम आइसोलेशन की सुविधा दी जा रही है। पीसीआर के मुकाबले अब एंटीजन टेस्ट अधिक किए जा रहे हैं। टनकपुर बनबसा में कोरोना की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है। बीते दिन टनकपुर अस्पताल के सीएमएस एचएस ह्यांकी और तहसीलदार भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कोविड ड्यूटी प्रभारी डॉ उमर ने बताया कि बीते दिन चार और लोगों में कोरोना के लक्षण मिले हैं। बताया कि पिछले करीब 20 दिन के भीतर नेपाल के 70 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।