तमिलनाडू का युवक गंगा में डूबा
ऋषिकेश। ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र में तमिलनाडू का युवक गंगा में डूब गया। सूचना पर मंगलवार को जल पुलिस ने युवक की खोजबीन को सर्च अभियान चलाया। डूबने की घटना रविवार देर शाम की बताई जा रही है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक रविवार को शिवा एस. निवासी प्लॉट नंबर 3, भगवती नगर, अय्यप्पा नगर, सेकंड मैन रोड, मेडवक्कम जिला कांचीपुरम, चेन्नई तमिलनाडु अपने दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया था। वे सर्वानंदघाट के पास दोपहर को खाने के बाद नहाने के लिए चले गए। लेकिन अचानक शिवा नहाते वक्त डूबने लगा। पानी के तेज बहाव में वे आखों से दूर चला गया। घटना के बाद उसके दोस्त ने परिजनों को सूचना दी। इस पर परिजनों ने कोतवाली पुलिस को मामले की जानकारी दी। मंगलवार को जल पुलिस ने युवक की तलाश को साईं मंदिर घाट से बैराज तक सर्च ऑपरेशन चलाया। कोतवाल रितेश साह ने बताया कि फिलहाल लापता युवक का पता नहीं चल पाया है। बुधवार भी फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा।