तमंचे के बल पर मोबाइल और नकदी लूटी

रुड़की।  क्रशर पर भुगतान देने जा रहे दो लोगों से बदमाशों ने तमंचे के बदल पर नकदी व मोबाइल लूट लिए। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। गुरुवार देर रात मोहम्मद साजिद पुत्र यासीन निवासी लंढौरा ने चौकी सुल्तानपुर में आकर सूचना दी कि वह अपने साथी आरिफ पुत्र अफजाल के साथ क्रशर में रोडी, बजरी की पेमेंट करने मोटर साइकिल से जा रहा था। झीवरहेड़ी इस्माइलपुर तिराहे के पास गन्ने के खेत में पहले से घात लगाए पांच बदमाशों ने उन्हें रोक दिया। जिनमें से दो बदमाशों के हाथ में तमंचा व अन्य के हाथ में लाठी और रॉड थे। बदमाशों ने तमंचे के बल पर साजिद से 70 हजार रुपये , मोबाइल और पर्स छीन लिया। बाइक पर पीछे बैठे आरिफ से 8 हजार रु० और पर्स छीन लिया। फोन नहीं होने के कारण वह मौके से पुलिस को घटना की सूचना नहीं बता पाए। इसके बाद वह सुल्तापुर चौकी पहुंचे। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने रात को ही बदमाशों की धरपकड़ को कांबिंग की। लेकिन वह हाथ नहीं आए। मुकदमा दर्ज कर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। इंस्पेक्टर यशपाल बिष्ट ने बताया कि बदमाशों को चिन्हित कर तलाश किया जा रहा है।