तमंचे की गोली से बाल-बाल बचा व्यक्ति

रुड़की। रुपये के लेन-देन की रंजिश में कुछ लोगों ने ज्वालापुर के व्यक्ति को लक्सर में घेर लिया और उस पर तमंचे से फायर कर दिया। तमंचा मिस होने से उसकी जान बच कई। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो वे भाग गए। पीड़ित ने तीन को नामजद करते हुए लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
ज्वालापुर की पीएचडीसी कालोनी निवासी अजय राज चौधरी पुत्र सुरेश चंद ने हरिद्वार पुरकाजी हाईवे पर लक्सर की आबादी से थोड़ा आगे जमीन खरीदकर प्लॉटिंग कर रखी है। कुछ रकम के लेन-देन को लेकर उनका अपनी ही कालोनी के एक व्यक्ति से रंजिश चल रही है। शुक्रवार 10 जून को वे अपनी प्लॉटिंग वाली जमीन पर बने अपने ऑफिस में आए थे। आरोप है कि तभी उनकी कालोनी में रहने वाला व्यक्ति चार अन्य लोगों को साथ लेकर वहां आया और उनके साथ गाली-गलौज करने लगा। अजय राज ने विरोध किया तो उसने जेब से तमंचा निकाल लिया और उस पर फायर कर दिया। पर, गनीमत रही की तमंचा जाम होने से फायर मिस हो गया। इसी दौरान शोरगुल की आवाज सुनकर कालोनी में रह रहे कई लोग वहां आ गए। उन्हें देख हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। उनके जाने के बाद अजय राज ने लक्सर कोतवाली पहुंचकर पुलिस को घटना की तहरीर दी।
कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि तहरीर पर ज्वालापुर पीएचडीसी कालोनी निवासी रामपाल शर्मा पुत्र बाबूराम शर्मा, लक्सर के गांव दाबकी खुर्द के धर्मपाल पुत्र करताराम व आजाद पुत्र सुखपाल के अलावा दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमे की विवेचना की जा रही है। साक्ष्य मिलने पर कार्रवाई करेंगे।


Exit mobile version