सोसाइटी अध्यक्ष, सचिव और सीईओ पर उत्पीड़न का आरोप

हरिद्वार(आरएनएस)। वरिष्ठ नागरिक संगठन ने बहादराबाद स्थित एक सोसाइटी के अध्यक्ष, सचिव और सीईओ पर सोसाइटी के वरिष्ठ नागरिकों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। बुधवार को वरिष्ठ नागरिक संगठन के अध्यक्ष चौ. चरण सिंह ने बताया कि कई बुजुर्ग दंपतियों ने सेवानिवृत्ति होने के बाद इस सोसाइटी में मकान लिया था। सोसाइटी रजिस्टर्ड होने तक सोसाइटी निवासियों के वेलफेयर का ध्यान रखा गया। आरोप लगाते हुए कहा कि रजिस्ट्रेशन समाप्त होने के बाद सोसाइटी के अध्यक्ष, सचिव और सीईओ ने अनैतिक रूप से समिति बनाकर सोसाइटी निवासियों पर मेंटेनेंस चार्ज एक रुपया प्रति वर्ग फीट बढ़ा दिया है। साथ ही बिजली बिल के रुपये इकट्ठा कर ऊर्जा निगम में जमा नहीं किए। उन्होंने सोसाइटी में जमा और खर्च हुई धनराशि की जांच की मांग की है। मांग करने वालों में एपीएन सक्सेना, अरुण अग्रवाल, एके सक्सेना, आरपी सिंह, कुलदीप तोमर, डॉ. दलीप पटेल, कर्नल रणजीत सिंह, जितेश कुमार, बीएल शर्मा, जगदीश अरोड़ा, एमके त्यागी, डॉ, एसके तोमर,संतोष शर्मा आदि शामिल रहे।


Exit mobile version