तमंचे के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

रुड़की। गंगनहर पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर को तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। गंगनहर पुरानी तहसील तिराहे पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया। लेकिन वह भागने लगा। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी की पहचान ओवैस पुत्र फुरकान निवासी मकान नंबर 132, नकली चाय वाली गली पुरानी तहसील के रूप में हुई। उसके पास से 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुई। आरोपी कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस टीम में इंस्पेक्टर बीएल भारती, एसएसआई मनोज शर्मा, उपनिरीक्षक अनिल बिष्ट, कांस्टेबल राकेश राणा शामिल रहे।

शेयर करें..