तंमचे के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डालने पर युवक गिरफ्तार

हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्र के बढ़ेडी राजपुताना में सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ फोटो डालना एक युवक को भारी पड़ गया। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर मेडिकल जांच के बाद कोर्ट से जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि रहमान पुत्र हसरत अली बढेडी राजपुतान ने अपने एक दोस्त की तरफ तमंचा दिखाते हुए फोटो वायरल किए थे। पुलिस के पास फोटो पहुंचे तो पुलिस ने युवक को घर से गिरफ्तार कर लिया है। युवक के पास से तमंचा भी बरामद हुआ है। मेडिकल जांच के बाद उसे कोर्ट से जेल भेज दिया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version