01/01/2023
तमंचे व जिंदा कारतूस सहित एक गिरफ्तार
रुड़की। पुलिस ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति को तमंचे सहित गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि लखनौता पुलिस चौकी इंचार्ज विपिन कुमार रात में गश्त कर रहे थे। तभी एक संदिग्ध व्यक्ति गांव में राम मंदिर के पास आता हुआ दिखाई दिया। संदिग्ध देखते ही पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसको कुछ दूरी पर पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास एक 12 बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम कार्तिक निवासी बंदरजुड़ देवबंद उत्तर प्रदेश बताया।