तमंचे व कारतूसों के साथ दो युवक गिरफ्तार

रुद्रपुर(आरएनएस)।  कोतवाली पुलिस ने शहर में कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे दो युवकों को तमंचे व कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है। कोतवाली क्षेत्र के कटोराताल चौकी इंचार्ज नवीन बुधानी पुलिस टीम के साथ शांति व्यवस्था को लेकर संदिग्धों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर नौगजा मजार को जाने वाले रास्ते पर झाड़ियों के बीच की बैठे दो संदिग्ध युवकों को पूछताछ के लिए रोककर तलाशी ली तो उनके कब्जे से दो तमंचे 12 बोर व 315 बोर तथा दो जिंदा कारतूस बरामद किये। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम मोहम्मद साहिल पुत्र शकील अहमद तथा दूसरे ने अपना नाम राहिल पुत्र शकील अहमद निवासी मौहल्ला पक्काकोट थाना काशीपुर बताया। दोनों सगे भाई है और दोनों शातिर अपराधी हैं। दोनों के खिलाफ पहले से ही मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मुकदमों की पैरवी व कोर्ट कचहरी में काफी पैसा खर्च हो गया। इसी गम में दोनों को शराब की लत लग गई। जिससे उन पर बहुत उधार हो गया। इस लिए दोनों शहर में बड़ी कालोनी में कोई डकैती या चोरी की घटना की योजना बना रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है। पुलिस टीम में कटोराताल चौकी इंचार्ज नवीन बुधानी के साथ एएसआई प्रकाश बोरा, हेड कांस्टेबल रणजीत प्रसाद शामिल रहे।


Exit mobile version