तमंचे और चोरी की बाइक के साथ पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

रुद्रपुर(आरएनएस)। रुद्रपुर लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन जिले भर में सगन चेकिंग अभियान चल रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को दिनेशपुर क्षेत्र में पुलिस चेकिंग कर रही थी इसी दौरान एक युवक को संदिग्ध लगने पर उससे पूछताछ की गई जहां युवक के पास से देसी तमंचा के साथ 315 का जनता कारतूस बरामद किया गया। साथ ही चेकिंग के दौरान पता लगा अभियुक्त का दो पहिया वाहन भी चोरी का है। जिस पर पुलिस ने तत्काल युवक को हिरासत में लेकर अभियुक्त के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है। पुलिस ने बताया कि रामबाग पेट्रोल पंप के पास से अभियुक्त विक्की सरकार पुत्र रितु सरकार निवासी वार्ड नंबर 9 दिनेशपुर थाना दिनेशपुर जनपद उधम सिंह नगर को एक अदद तमंचा 315 बोर तथा एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर एवं चोरी की एक अदद मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version