तमंचा लहराने वाला युवक गिरफ्तार

रुद्रपुर। वीडियो में तमंचा लहराने वाले युवक को पुलिस ने तमंचे व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को किसी ने एक वीडियो उपलब्ध कराई। इसमें एक युवक तमंचा लहराते हुए दिख रहा था। एसएसपी ने अवैध हथियार रखने वाले के विरुद्ध कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। एसपी सिटी व सीओ के निर्देशन में एसओ देवेंद्र गौरव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने आरोपी रंजीत सिंह निवासी पहसैनी को एक तमंचा 12 बोर और कारतूस के साथ ग्राम पहसैनी से रंसाली की ओर जाने वाली सड़क से गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया। टीम में एसओ के अलावा एसआई संजय कुमार, एसआई शंकर सिंह बिष्ट, नवीन जोशी शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version