14/04/2023
तमंचा-जिंदा कारतूस संग एक गिरफ्तार

रुद्रपुर। पुलिस ने तमंचे के साथ घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। एसआई पंकज महर गुरुवार रात झनकट से देवरी मार्ग पर गश्त पर थे। इस दौरान उन्हें एक युवक घूमता नजर आया। जब उन्होंने युवक से रुकने के लिए कहा तो वह भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम प्रीतम सिंह उर्फ रिंकू निवासी बिडौरा मझोला नानकमत्ता बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने केस दर्ज कर युवक को न्यायालय में पेश किया।