तमंचा दिखाकर कार लूटने के तीन आरोपी गिरफ्तार

रुद्रपुर(आरएनएस)।  टेस्ट ड्राइव के बहाने कार स्वामी को सुनसान जगह ले जाकर तमंचा दिखाकर कार लूटने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सेकंड हैंड कार का सौदा करने का काम करते थे। पुलिस ने उनसे एक तमंचा और लूटी कार की आरसी बरामद की है। पुलिस लूटी गई कार बरामदगी करने में जुटी है। शनिवार को पुलिस कार्यालय में एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के और एसपी सिटी मनोज कत्याल ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 26 जून को ग्रीनपार्क निवासी जसविंदर सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि 25 जून को नैनीताल हाईवे आवास विकास स्थित फर्म ओम सांई कार बाजार में उसने अबरार अंसारी और वंश मखीजा से अपनी एक कार (नेक्सान) को बेचने की बात की थी। इसका सौदा 4.7 लाख रुपये में तय हुआ। आरोप था कि दोनों उसकी कार की टेस्ट ड्राइव के बहाने उसको कार से किच्छा रोड की तरफ ले गये। आरोप था कि इस दौरान दोनों उसे तमंचा दिखाकर उसकी कार लूटकर फरार हो गये। मामले में पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। वहीं मामले का खुलासा करने के लिए एसएसपी ने विभिन्न टीमों का गठन किया। टीम ने घटनास्थल के आस-पास के करीब 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को देखा। शनिवार को पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी सामिया लेकसिटी निवासी अबरार अंसारी पुत्र निसार अहमद को ग्रीन पार्क के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 12 बोर का तमंचा, एक कारतूस और चोरी की कार की आरसी बरामद की गई। वहीं आवास विकास निवासी वंश मखीजा पुत्र प्रमोद मखीजा और ग्राम बेरिया केलाखेड़ा निवासी जितेंद्र पुत्र विनोद को केलाखेड़ा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। पुलिस जांच में पता चला कि जितेंद्र ने भी दोनों का साथ दिया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया है, जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया है। वहीं एसएसपी ने पुलिस टीम को 1500 रुपये इनाम देने की घोषणा की है।

Exit mobile version