तलाकशुदा पत्नी के घर पूर्व पति का हंगामा

रुड़की।  चार साल की बेटी को अपने साथ ले जाने को लेकर एक शख्स ने अपनी तलाकशुदा पत्नी के घर पर जमकर हंगामा किया। विरोध करने पर तलाकशुदा पत्नी समेत दो लोगों से मारपीट की। पुलिस ने मारपीट धमकी देने समेत विभिन्न धाराओं में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी महिला ने बताया कि 23 फरवरी 2017 को रजत शर्मा निवासी रुड़की के साथ विवाह हुआ था। शादी के बाद ही दंपत्ति में मनमुटाव शुरू हो गया। 20 जुलाई 2021 को दोनों के बीच तलाक हुआ। आरोप है कि तभी से रजत आए दिन शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न करता आ रहा है। परिचितों को भी फोन पर आपत्तिजनक मैसेज और फोटो, वीडियो भेजे जाते हैं। सोशल मीडिया के जरिए भी परेशान किया जा रहा है। 6 जनवरी 2022 को रजत घर आया और जबरन चार साल की बेटी को लेकर जाने की जिद करने लगा। जबकि कोर्ट ने बेटी की कस्टडी मां को दी है। विरोध करने पर मारपीट की, बीच-बचाव में आई मां के साथ भी अभद्रता की। आरोप है कि ब्लेकमेल कर पैसे की डिमांड की जाती है। शोर-शरबा होने पर रजत जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। पीड़ित ने आरोपी से जान माल का खतरा बताया है। इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल ने बताया कि रजत शर्मा पुत्र नरेश कुमार शर्मा निवासी डिफेंस कॉलोनी कोतवाली रुड़की के खिलाफ मारपीट धमकी देने समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।


Exit mobile version