दर्दनाक हादसा : तालाब में डूबने से तीन सगे मासूम भाइयों की मौत, गांव में पसरा मातम…

ग्वालियर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां तालाब में नहाने गए तीन सगे भाइयों की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे से परिवार सहित पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। यह पूरी घटना जिले के भितरवार के करहिया थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, करहिया गांव के रहने वाले तीन सगे भाई बहन गोलेश्वर मंदिर के पास बन रहे तालाब में नहाने गए थे। इस दौरान गहरे पानी में चले जाने से डूब गए। घटना में तीनों मासूम भाइयों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत तालाब का निर्माण करा रही थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मृतकों के शवों को तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल भितरवार थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

error: Share this page as it is...!!!!