तालाब में डूबी तेज रफ्तार कार, डोर नही हुआ ओपन, ड्राइवर की मौत

कवर्धा , 17 फरवरी (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के पांडातराई थाना अंतर्गत रूसे गांव के पास एक अंधे मोड़ पर एक तेज रफ्तार कार सडक़ किनारे के तालाब में कूद गई। ड्राइवर का ड्राइविंग पर से नियंत्रण नहीं था। कार का डोर न खुलने के कारण ड्राइवर की मौत हो गई। घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि भगतपुर निवासी राजू चंद्रवंशी अपनी कार पर सवार होकर कवर्धा गया था। वहां से लौटते वक्त वह पांडातराई के रूसे गांव के पास ही पहुंचा था। कार की रफ्तार तेज थी। सडक़ पर अचानक आए अंधे मोड़ के पहले वह कार की रफ्तार नियंत्रित नहीं कर सका। नतीजा, कार सडक़ किनारे तालाब में कूद गई। दुर्भाग्य यह रहा कि कार का दरवाजा भी नहीं खुला। ड्राइव कर रहे राजू चंद्रवंशी की मौत हो गई। इस हादसे में, कार में सवार एक अन्य के घायल होने की सूचना। बताया जा रहा है कि घायल की स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है। बड़ी मुश्किल से उसकी जान बचाया जा सका है। बहरहाल, मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।


Exit mobile version