
अल्मोड़ा। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के अध्यक्ष श्रीकांत पांडे के मार्गदर्शन में सचिव शचि शर्मा द्वारा गुरुवार को ताकुला क्षेत्र के राजकीय पॉलिटेक्निक ताकुला, ग्राम बसोली और ग्राम नाई में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किए गए। शिविरों में विद्यार्थियों और ग्रामीणों को नालसा (नशीली दवाओं के दुरुपयोग के पीड़ितों के लिए कानूनी सेवाएं और नशीली दवाओं के खतरे का उन्मूलन) योजना 2015 तथा नालसा (मानसिक बीमारी और बौद्धिक विकलांग व्यक्तियों के लिए कानूनी सेवाएं) योजना 2024 के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही लैंगिक न्याय, ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के अधिकार, लैंगिक समानता, महिलाओं और बालिकाओं के सशक्तिकरण, स्थायी लोक अदालत की भूमिका, निःशुल्क कानूनी सहायता, भरण-पोषण के अधिकार, पोक्सो अधिनियम, पीसी एवं पीएनडीटी अधिनियम, एनडीपीएस अधिनियम और नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 की जानकारी भी साझा की गई। शचि शर्मा ने उपस्थित लोगों को आगामी 13 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में भी अवगत कराया और लोगों से अधिकाधिक भागीदारी का आह्वान किया। शिविरों के दौरान जनसामान्य में कानूनी अधिकारों और सहायता योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से पंपलेट भी वितरित किए गए। इस अवसर पर राजकीय पॉलिटेक्निक ताकुला के प्रधानाचार्य, ग्राम प्रधान, अधिकार मित्र एवं अन्य स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।





