ताकुला ब्लॉक की उपेक्षा पर कांग्रेसियों ने उपवास किया

अल्मोड़ा। ताकुला विकासखंड की समस्याओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हरिदत्त स्मारक में एक दिवसीय उपवास किया। प्रदेश और केंद्र सरकार पर सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र की उपेक्षा करने का लगाया। सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राजेंद्र बाराकोटी ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में कई योजना क्षेत्र के लिए स्वीकृत की गई थी। जो भाजपा सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दी हैं। राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताकुला में एक्स-रे आदि मशीनों पड़ी हैं, लेकिन वह शोपीस बनी हुई हैं। राजकीय पॉलीटेक्निक में जो ट्रेड संचालित थे अब वह भी बंद किए जा रहे हैं, जो कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। इसके अलावा भकूना नदी में पुल निर्माण करने, ब्लॉक कार्यालय की सडक़ का निर्माण करने, पनेर गांव को सडक़ से जोडऩे आदि मांगों को लेकर कांग्रेस जनों ने सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस दौरान सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा सोमेश्वर क्षेत्र के लिए जो भी विकास कार्य स्वीकृत किए गए थे। उन सबको ठंडे बस्ते में डालना क्षेत्र की जनता के साथ खिलवाड़ है। यहां ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैलाश शास्त्री, विधानसभा क्षेत्र युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश नेगी, ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष कुमार, योगेश बाराकोटी, मदन सिंह बिष्ट, नंदन सिंह नगरकोटी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Exit mobile version