टक्कर मारकर गंभीर घायल करने के आरोपी को पकड़ा

काशीपुर(आरएनएस)। बाइक सवार को टक्कर मारकर उसे जान से मारने के प्रयास के आरोपी एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से घटना में प्रयुक्त की गई स्कॉर्पियो कार को भी कब्जे में ले लिया गया। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया। गांव बन्नाखेड़ा निवासी सर्वजीत कौर ने 3 जनवरी को कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसके पुत्र नवजोत सिंह ने प्रेम विवाह किया था, जिससे ससुराली नाराज थे। आरोप लगाया था कि 2 जनवरी को स्कॉर्पियो कार में सवार चार लोगों ने बाइक सवार उसके पुत्र नवजोत सिंह को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। महिला ने तहरीर में यह भी बताया कि उक्त लोगों ने उसके पुत्र को जान से मारने की भी धमकी दी। पुलिस ने महिला की तहरीर पर सर्वजीत सिंह, गुरविंदर सिंह, अमृतपाल सिंह तथा देवेंद्र सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। बाजपुर कोतवाली के एसआई प्रहलाद सिंह ने बताया मंगलवार देर शाम पुलिस ने नामजद आरोपी सर्वजीत सिंह उर्फ छब्बा को ग्राम हाथी कुंडा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वहान भी बरामद हुआ है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को न्यायालय भेज दिया है।