जसपुर कोतवाल ने शुरू की कुंडा कांड की जांच

almora property
almora property

काशीपुर। कुंडा कांड की विवेचना ट्रांसफर होने के बाद जसपुर कोतवाल ने जांच शुरू कर दी है। विवेचना अधिकारी ने कुंडा थाने पहुंचकर घटना से जुड़े सभी लिखित दस्तावेज आदि देखे। 12 अक्तूबर को कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम भरतपुर में ज्येष्ठ उप ब्लॉक प्रमुख गुरताज सिंह भुल्लर के घर हुई फायरिंग में उनकी पत्नी गुरप्रीत कौर की मौत हो गई थी। वहीं यूपी पुलिस के कई सिपाही भी घायल हुए थे। मामले में कुंडा थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया था। जबकि यूपी के ठाकुरद्वारा में भी इनामी जफर समेत अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था। मामले की विवेचना काशीपुर कोतवाल मनोज रतूड़ी को सौंपी गई थी। कई बार नोटिस देने के बाद भी घटनास्थल पर लगी सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर नहीं मिल पाई थी। वहीं कुछ दिन पहले मामले की विवेचना को जसपुर कोतवाल को ट्रांसफर करने के साथ ही एसआईटी गठित की गई थी। साथ ही मजिस्ट्रेटी जांच के भी आदेश दिए गए थे। विवेचना मिलने के बाद गुरुवार को जसपुर कोतवाल ने कुंडा थाने पहुंचकर लिखित दस्तावेज, पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखने के साथ ही अन्य जानकारी ली।

शेयर करें
Tech Support : 7830028484 | RNS INDIA NEWS Copyright © 2023.
Please Share this page as it is