टक्कर मारकर भागने वाला आरोपी ट्रक चालक गिरफ्तार

रुद्रपुर। इन्द्रा चौक के पास ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, इसमें बाइक चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। वहीं टक्कर के बाद भाग रहे ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को रविन्द्रनगर निवासी पीयूष कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 13 मई शाम छह बजे उसके ससुर रमेश चंद्र बाइक पर रम्पुरा से प्रीत विहार जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इससे उसके ससुर नीचे गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गए। ट्रक चालक, ट्रक छोड़कर भाग रहा था। वहीं इन्द्रा चौक पर खड़े पुलिस कर्मियों ने चालक को पकड़ लिया। इसके बाद रुद्रपुर कोतवाली को सूचना दी गई। पुलिस ने आरोपी चालक को खिलाफ केस दर्जकर ट्रक सीज कर दिया है।


Exit mobile version