तहसील कर्मियों पर लगाया कार्य में टालमटोल का आरोप

रुद्रपुर। महाविद्यालय के छात्र नेताओं ने तहसील कर्मियों पर कार्यों में टालमटोल करने का आरोप लगाया है। उन्होंने तहसीलदार को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। छात्रों ने कहा जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र बनाने में देरी हुई तो वह उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। छात्र नेता दीपक सिंह मुंडेला के नेतृत्व में छात्र शुक्रवार को तहसील मुख्यालय पहुंचे। एसडीएम को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार युसूफ अली को सौंपा। इसमें कहा कि महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं अपना आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, जाति, आय, स्थाई आदि प्रमाण पत्र बनाने के लिए जब तहसील मुख्यालय पहुंचे तो तहसील कर्मियों द्वारा उन्हें तरह-तरह से परेशान कर कार्य में टालमटोल कर कार्यालयों के चक्कर कटवाए जाते हैं। जिससे छात्र-छात्राओं में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने तत्काल समस्या का निराकरण कराए जाने की मांग की। चेतावनी दी कि यदि कार्यवाही नहीं की जाती है तो वह आंदोलन करेंगे। इस मौके पर पंकज चंद्र जोशी अरविंद कुमार यस गहतोड़ी आदि मौजूद थे।