स्विफ्ट डिजायर में अवैध रूप से हरियार्णा मार्का की शराब की तस्करी कर रहे एक व्यक्ति को सल्ट पुलिस ने किया गिरफ्तार, वाहन सीज

अल्मोड़ा। मादक पदार्थो की रोकथाम हेतु प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा शराब की अवैध रूप से तस्करी करने वालों के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देश के अनुपालन में चैकिंग के दौरान सल्ट पुलिस ने 24 बोतल अंग्रजी शराब तथा 24 केन बियर हरियार्णा मार्का शराब बरामद की है। आज दिनाॅक- 19.11.2020 को प्रभारी थानाध्यक्ष चन्द्र सिंह , का0 संजू कुमार, का0 शम्भू सिंह द्वारा सल्ट थाना गेट पर वाहनों की चैंकिंग के दौरान वाहन संख्या- (यूपी-25सीएम-2476) स्विफ्ट डिजायर को चैक किये जाने पर चालक अमित कुमार शंखधर पुत्र भगवत शंखधर निवासी गुड़गाॅव हरियाणा के कब्जे से 12 बोतल ब्लेंडर प्राईड, 12 बोतल राॅयल स्टैग तथा दूसरे कट्टे में 24 केन बियर अवैध शराब हरियाणा मार्का कुल- 24 बोतल अंग्रेजी शराब तथा 12 केन बियर हरियाणा मार्का (कीमत- 22,000 रूपये) बरामद की है। उक्त सम्बन्ध में उ0नि0 चन्द्र सिंह ने बताया कि पूछताछ पर अमित कुमार यह शराब गुड़गाॅव से उपराईखाल पौड़ी गढवाल ले जा रहा था। जिन्हें मौके पर गिरफ्तार कर इसके विरूद्व थाना सल्ट में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।