स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी को मिले एकसमान पेंशन?

देहरादून। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों औैर उत्तराधिकारी संगठनों के प्रतिनिधियों और शासन के अधिकारियों के बीच शुक्रवार को सचिवालय में बैठक हुई। जिसमें अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारियों को एक समान पेंशन देने समेत अन्य लंबित मांगों को पूरा करने की मांग की गई।
स्वतंत्रता सेनानी व उत्तराधिकारी कल्याण समिति के अध्यक्ष संजय शास्त्री और सचिव मुकेश नारायण शर्मा ने त्रैमासिक बैठक करीब दो साल देरी से होने को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने सेनानियों के परिवारों को प्रति परिवार पांच हजार रुपये पेंशन देने, वॉल्वो बसों में निशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध करवाने, आवासहीन उत्तराधिकारीयों को सभी जिलों में सरकारी भूमि निशुल्क उपलब्ध करवाने, निजी चिकित्सालयों में निशुल्क चिकित्सा उपलब्ध करवाने जैसी मांगों को प्रमुखता से उठाया। इस दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के पूर्व जिलाध्यक्ष सुशील त्यागी ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित अमृत महोत्सव के अंतर्गत राज्य के विभागों के सहयोग से आजादी के आंदोलन से संबंधित फोटो प्रदर्शनी, आजादी के संघर्ष में शहीद हुए क्रांतिकारियों के जीवन से संबंधित कार्यक्रम, गोष्ठी, संभाएं, सांस्कृतिक व शैक्षणिक कार्यक्रमों की तैयारी के लिए सूचना व संस्कृति विभाग को निर्देशित करने की मांग की है।