स्वतंत्रता दिवस पर एसएसपी सहित अल्मोड़ा के पांच पुलिस अधिकारी, कार्मिक सम्मानित

 

अल्मोड़ा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद अल्मोड़ा के पांच पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को सराहनीय कार्य और उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड दीपम सेठ ने एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा को ‘डीजीपी डिस्क गोल्ड’ से नवाजा। ‘डीजीपी डिस्क सिल्वर’ सम्मान निरीक्षक नागरिक पुलिस हेम चंद्र पंत और आरक्षी लता देवी को प्रदान किया गया। दोनों को यह सम्मान सेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला। इसके अलावा 38वें राष्ट्रीय खेलों में शानदार प्रदर्शन कर पदक जीतने वाली पुलिसकर्मी ममता खाती और मंजू गोस्वामी को ‘डीजीपी डिस्क गोल्ड’ से सम्मानित किया गया। इन दोनों खिलाड़ियों ने खेल के क्षेत्र में जिले का नाम रोशन किया। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक ने सभी सम्मानित पुलिसकर्मियों की प्रतिबद्धता, परिश्रम और योगदान की सराहना करते हुए उन्हें आगे भी प्रेरणादायी कार्य जारी रखने का आह्वान किया।

शेयर करें..