स्वास्थ्य विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी

हरिद्वार। चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य की मेला चिकित्साल परिसर में आयोजित बैठक में 15 दिन में कर्मचारियों की मांगो का निस्तारण नहीं होने पर पदाधिकारियों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। बैठक की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा तथा संचालन जिला मंत्री राकेश भंवर ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष शिवनारायण सिंह, जिलामंत्री राकेश भंवर, प्रदेश ऑडिटर महेश कुमार, जिला ऑडिटर शीशपाल ने कहा कि कर्मचारियों के मांगो के निस्तारण के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रमुख एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों को पिछले माह पत्र लिखा गया था। किंतु अभी तक कोई भी कार्यवाही मांगो के निस्तारण के संबंध में नही हुई है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को एसीपी का लाभ दिया जाना, वर्दी भत्ता वेतन में लगाया जाना, कर्मचारियों से पदों के विपरीत कार्य लिया जाना, एक वर्ष बीत जाने पर भी मृतक आश्रित कार्मिको की नियुक्ति, उनके देयकों का भुगतान, सेवानिवृत कर्मचारियों के भुगतान में भी देरी, कर्मचारी आवासों के लिए नई सीवर लाइन, आवासों की रंगाई, पुताई, मरम्मत, चिकित्सा प्रतिपूर्ति के बिलों का भुगतान आदि को लेकर दिए गए पत्र पर कार्यवाही न होने से कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। यदि 15 दिन के अंदर समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजेंद्र तेश्वर, सलाहकार मूलचंद चौधरी ने कहा कि प्रदेश स्तर पर स्टाफ नर्सेस की भांति पोष्टिक आहार भत्ता, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की लेब सहायक, डार्करूम सहायक, ओटी सहायक, लिपिक के पदों पदोन्नति काफी समय से लंबित है। जिसके लिए मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से भी संघ द्वारा अनुरोध किया गया है। किंतु महानिदेशालय, शासन द्वारा कार्यवाही में विलम्ब किया जा रहा है जो कि न्यायोचित नही है। बैठक में सोमप्रकाश, शीशपाल, मूलचंद चौधरी, महेश कुमार, राकेश भंवर, विक्रम राणा, रूपेश, मुनेश कुमार, दिनेश लखेड़ा, सुरेशचंद्र, राजेंद्र तेश्वर, रजनी, संतोष कुमारी, मुन्नी देवी, निर्मला, शिवनारायण सिंह, सचिन आदि मौजूद रहे।