स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर जताया शोक

ऋषिकेश। प्रसिद्ध पार्श्व गायिका लता मंगेशकर के निधन से तीर्थनगरी में भी शोक की लहर दौड़ गई है। रविवार को विभिन्न संगठनों व राजनेताओं ने लता मंगेशकर के निधन पर शोक जताया। परमार्थ निकेतन में रविवार को लता मंगेशकर के निधन पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती और ऋषिकुमारों ने गायिका लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी। स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि लता भारत के लिये मां सरस्वती का अमूल्य वरदान थीं। आज का दिन पूरे भारत के लिये वेदना का समय है, क्योंकि एक महान गायिका और भारतीय संगीत की अमूल्य निधि ने शांतिपूर्वक दूसरी दुनिया में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने अपने संगीत के माध्यम से हर दिल को गहराई से छुआ और हर दिल को शान्ति से भर दिया है। वहीं, भजन गायक पंडित ज्योति शर्मा ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर गहरा शोक जताया है।

सीएम धामी ने बताया अपूरणीय क्षति
सीएम धामी ने ट्वीट कर लिखा, स्वर कोकिला, सुर साम्राज्ञी, ख्यातिलब्ध पार्श्व गायिका ‘भारत रत्न’ लता मंगेशकर के निधन की खबर से मन अत्यंत दुखी है। वे संगीत साधकों के लिए सदैव प्रेरणा थी और उनका जाना देश के लिए अपूरणीय क्षति है।


Exit mobile version