स्वजल कर्मचारियों को स्थायी किए जाने की मांग
देहरादून। स्वजल कर्मचारी संघ ने कर्मचारियों को स्थायी किए जाने की मांग उठाई। संघ प्रतिनिधिमंडल ने पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की। संघ पदाधिकारियों ने कहा कि स्वजल कर्मचारी पिछले 25 साल से सेवाएं दे रहे हैं। ऐसे में स्वजल निदेशालय, राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन के अस्थाई विभागीय ढांचे में सृजित 304 पदों को स्थायी ढांचे में परिवर्तित किया जाए। मुख्यालय सहित सभी जनपद मुख्यालयों में समस्त रिक्त पदों पर पूर्णकालिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों की शीघ्र तैनाती की जाए। ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता के क्षेत्र में स्वजल व राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अनुभवों के दृष्टिगत जल जीवन मिशन के कार्य दिए जाएं। व्यक्तिगत अनुबंधों के आधार पर कार्यरत कार्मिकों के वित्तीय वर्ष 2016-17 से लंबित, बाधित वार्षिक वेतन वृद्धि का भुगतान शीघ्र कराया जाए। वर्ष 2017 में विभागीय कार्मिकों का अपने स्थायित्व को बचाने रखने को 28 दिनों के कार्य बहिष्कार हड़ताल अवधि के वेतन का भुगतान कराया जाए। जैसा की राज्य के विभिन्न विभागों के कार्मिकों और मनरेगा, उपनल व अन्य विभागों के कार्मिकों की भांति शीघ्र कराया जाए। कर्मचारी संघ द्वारा उच्च न्यायालय में जीते केस अनुसार कदम उठाया जाए। वेतन भत्तों में कटौतियां निरस्त की जाएं। पूर्व की भांति वेतन भुगतान के आदेश का जल्द अनुपालन किया जाए। ज्ञापन देने वालों में महामंत्री अरविंद पयाल, महेंद्र कुमार, नरेंद्र सिंह नेगी, पंकज बिष्ट, कमल किरण, एलएस चौहान, सुरेश पांडे, जगमोहन रावत, आलेंद्र राणा, आशीष कुमार, जगदंबा प्रसाद, गिरीश रावत, विपुल जोशी, बीएस महर, प्रेमप्रकाश पंत शामिल रहे।