28/06/2024
स्वच्छता के नाम पर अवैध वसूली करने का आरोप, हंगामा
रुड़की(आरएनएस)। कस्बा निवासियों ने गुरुवार को स्वच्छता अभियान के नाम पर लिए जा रहे सरचार्ज को लेकर नगर पंचायत कार्यालय पर जमकर हंगामा किया। गुरुवार दोपहर बाद कस्बे के लोग भाजपा नेता रचित अग्रवाल के नेतृत्व में नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे। स्वच्छता के नाम पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सफाई के नाम पर रसीद तो काटी जा रही है लेकिन साफ-सफाई नहीं हो रही है। कहा कि नगर की सफाई व्यवस्था बहुत ही दयनीय स्थिति में है।