स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत होंगी स्वच्छता से संबंधित गतिविधियां

अल्मोड़ा। अधिशासी अधिकारी नगर निगम अल्मोड़ा द्वारा अवगत कराया गया कि ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024’ के अन्तर्गत 17 सितंबर से 01 अक्टूबर तक स्वच्छता हेतु वृहद अभियान वार्ड स्तर पर एवं स्कूलों में किये जाएंगे। जिसमें स्वच्छता शपथ, जन संवाद, जन-जागरूकता, स्वच्छता क्विज, पार्कों एवं नौलों की साफ-सफाई आदि स्वच्छता से संबंधित गतिविधियां की जाएंगी। कार्यक्रम में नगर निगम के पर्यावरण मित्रों के साथ-साथ दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के महिला स्वयं सहायता समूह एवं स्वायत्त सहाकारिता के सदस्यों की भागीदारी रहेगी।

error: Share this page as it is...!!!!