स्वच्छ सुलभ फाउंडेशन ने बांटे एक हजार लोगों को मिट्टी के दीये

ऋषिकेश। स्वच्छ सुलभ फाउंडेशन ने स्वच्छता वाली दिवाली अभियान के तहत एक हजार लोगों को मिट्टी के दीये बांटे। फाउंडेशन के सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए ईको फ्रेंडली दिवाली मनाने के लिए लोगों को जागरूक किया। रविवार को नगर पंचायत स्वर्गाश्रम-जौंक के गीताभवन नंबर 4 व 6 सहित बिहारी मोहल्ला, जौंक गांव में रहने वाले लोगों को मिट्टी के दीये बांटे गए। संस्था के स्वयंसेवी विजय शर्मा ने कहा कि बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को देखते हुए हम सभी को स्वच्छता वाली दिवाली मनाने की जरूरत है। तभी पर्यावरण का संरक्षण हो सकता है। इसलिए लोग स्वच्छता वाली दिवाली अभियान से जुड़े और संकल्प ले कि इस बार ईको फ्रेंडली दिवाली मनायेंगे और प्लास्टिक से बनी लड़ियों या अन्य चीजों का प्रयोग नहीं करेंगे। इसके बदले मिट्टी के दीयों से, पीपल, अशोक, आम के पत्तों सहित फूलों से घरों को सजाएंगे, तभी हमारा ईको फ्रेंडली दिवाली का संकल्प पूरा होगा। संस्था के निदेशक विजय शंकर राय ने कहा कि संस्था द्वारा लोगों को ईको फ्रेंडली दिवाली के लिए जागरूक किया जा रहा है। मौके पर आचार्य पंडित सुरेश चन्द्र भट्ट, दिनेश भट्ट, संस्था के को-ऑर्डिनेटर एससी राय, बबलू कुमार, भीम थापा, मुकेश पासवान, दुलो सिंह, अनिता मंडल, आशा मंडल, बसंती देवी, गौरव चौधरी, हरीश कुमार, बीरपाल, अमन, विकास पासवान, मनोरंजन पासवान, छबीला पासवान, रामनंदन पासवान, काजल देवी आदि उपस्थित रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version